वाराणसी - विधुत मजदूर पंचायत ने दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल/कार्य बहिष्कार करेगी
अजीत नारायण सिंह
विधुत मजदूर पंचायत 7जनवरी को भेलूपुर पवार हॉउस पर इलेक्ट्रिसिटी (अमेण्डमेंट) बिल 2018 के बिरोध मे एक सभा का आयोजन किया जिसमे आगामी 8 व 9 जनवरी को दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल/कार्य बहिष्कार करेंगे का निर्णय लिया।