चहनियां(चन्दौली)।।चहनियां क्षेत्र में ब्लॉक मार्ग पर अस्पताल के ठीक सामने पटा जलनिगम का पाइप और आवागमन करने में राहगीरों की बढ़ी समस्या।
चहनियां कस्बा क्षेत्र में विगत दिनों से समस्याएं बढ़ती जा रही है,जिससे लोग मोटरसाइकिल, फोरविलर व साईकिल ले जाते समय बहुत ही परेशानियों हो रही है यहाँ तक कि वर्तमान समय मे ब्लॉक मार्ग पर चलना भी दुश्वार हो गया है तथा राहगीरों को पैदल चलते समय बहुत ही परेशानिया हो रहा है और जल भराव की वजह से महिला व पुरुषों गिरने कि संभावना भी व्यक्त हो रही है।
रिपोर्टर--अजय गुप्ता