चहनियां(चन्दौली)
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को सिंगहा लक्ष्मणगढ़ स्थित गांव में जाकर महिलाओं को आगामी लोकसभा चुनाव में शत्-प्रतिशत मतदान करने के लिए समाज सेविका डॉ० सरिता मौर्यने शपथ दिलाई। इस दौरान डॉ०मौर्य ने कहा कि बिना किसी लालच में आए, बिना किसी डर व जोर दबाव के पास के बूथ पर मतदान करने के लिए समझाया और मतदान के कई फायदे फायदे भी गिनाया ।
गांव की महिलाओं ने गर्व से कहा कि हमें शपथ लेकर अच्छा महसूस हो रहा है शपथ के दौरान अनीता,काजल,संगीता,मनीषा,गुड्डी,शकुंतला,ममता,खुशबू,नैना,आरती,विजयभान,गौतम,व गांव की अन्य महिलाये उपस्थित रही।
रिपोर्टर-अजय गुप्ता