Exclusive Interview : नोटिस के बाद गठबंधन प्रत्याशी तेज बहादुर यादव और उनके वकील ने क्या कहा।
जब वाराणसी निर्वाचन अधिकारी ने पर्चा देखकर वैद्य कहा और उतने में बाहर से आये पर्वेक्षक (करीब 2 बजे दोपहर में) ने प्रत्याशी का नाम लेकर फाइल देख कर अवैध करार किया। अधिवक्ता राजेश गुप्ता व प्रत्याशी तेज बहादुर का कहना है।