ओम प्रकाश शाह
सिंगरौली। जिले में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की ख़बर आती रहती है ऐसे में सवाल यह है की जिले में खटारा बसों परआर टी ओ की मेहरबानी नहीं तो किस की मेहरबानी है जो धूल के साथ कायदे कानून की भी धज्जियां उड़ाता सरपट दौड़ रहा।
नियम से ऐसे जनालेवा बसों पर कार्यवाही होनी ही चाहिए,लेकिन सड़क पर दौड़ते इन बसों को देख कर तो ऐसा लगता है की साहेब कार्यवाही के लिए बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहें हैं? क्योंकि आए दिन चौक चौराहे पर डंडा ले कर वाहन चेकिंग के नाम पर आम जनता को तो कानून का पाठ पढाया जाता है लेकिन कनून को खुलेआम अनदेखा करने वालो पर नज़र नहीं पड़ना संबंधित अधिकारियों के कार्यशैली पर कई सवाल खड़े करता है।
देखना दिल्चष्प होगा की ऐसे खटारा बसों पर कार्यवही कब होता है ?