बैढ़न (सिंगरौली)।। जिले में स्क्रैप कारोबार के नाम पर एमपीईबी का तार केबल पोल काटने तस्करी करने वाले गिरोह को पुलिस ने भारी मात्रा में कीमती सामान के साथ गिरफ्तार किया है,इस मामले का खुलासा रविवार दोपहर पत्रकारों के समक्षकरते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि बीजपुर सोनभद्र के चर्चित स्क्रैप कारोबारी रामाज्ञा सिंह एवं उसके लिए काम करने वाले 4लोगों को भारी मात्रा में बेशकीमती केबल तार एंगल मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला द्वरा मामले का खुलासा करते समय नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर व कोतवाली टी आई मनीष त्रिपाठी उपस्थित रहे।
क्या है मामला
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि घटना दिनांक 17 मई को ग्राम चरगोड़ा में मृतक जयप्रकाश पुत्र राजलाल उम्र 22 वर्ष निवासी चरगोड़ा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने की सूचना कोतवाली को मिली। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई। कोतवाली प्रभारी-बैढन चौकी प्रभारी-गोभा सहित घटनास्थल पर पहुंच जांच करने पर बिजली तार काटते समय करेन्ट लगने से जयप्रकाश पिता- रामलाल उम्र 22 वर्ष निवासी- चरगोड़ा का करंट लगने से मौत होना पाया गया और उसके साथियों ने मृत्यु के बाद घटनास्थल से मृतक के शव को 300 मीटर दूर रखकर घटना को छुपाने का प्रयास किया था और जिस पर थाना बैढन में मर्ग क्र. 48/19 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच प्रारंभ की गयी थी सूचना एवं अन्य तथ्यों के आधार पर यह पता चला कि रात्रि में मृतक अपने तीन साथियों के साथ (1)रफीक खान पिता-मिरहजमा खान (2) शिवसागर पनिका पिता- रामराज पनिका (3) अजय पनिका पिता- शिवधारी पनिका निवासी- चरगोड़ा के साथ तार चोरी करने गये थे तार काटते समय बिजली करंट लगने से जय प्रकाश पनिका की मृत्यु हो गयी थी जो उक्त तीनों ने अपने सरगना सिंह कबाड़ी उर्फ रामाज्ञा सिंह निवासी-बीजपुर सोनभद्र (उ.प्र.) के कहने पर शव को जंगल में छुपा दिया था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कोतवाली पुलिस ने चारों को सदोष मानव वध का दोषी मानते हुए ना केवल गिरफ्तार किया है बल्कि आरोपियों के पास से डेढ़ लाख कीमती डेढ़ क्विंटल बिजली तार,टावर एंगल और चोरी का माल पहुंचाने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 304, 201, 379 ताहि. 39 विद्युत प्रदाय अधिनियम 1948 के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में सब इंस्पेक्टर आदित्य करदाते आरएस बागरी एसके दूबे प्रधान आरक्षक डीएन सिंह संतोष सिंह पिंटू राय आरक्षक संजय सिंह परिहार महेश पटेल शकुंतला यादव जितेंद्र सिंह पंकज सिंह कीअहम भूमिका रही ।