सिंगरौली- बैढ़न कोतवाली प्रभारी को सूचना मिली कि कचनी साकेत मोहल्ला में एक व्यक्ति धारदार तलवार लहरा कर लोगों में दहशत फैला रहा है, इस सूचना पर कोतवाली प्रभारी द्वारा बैढ़न की एक टीम और खुटार चौकी प्रभारी को तत्काल मौके भेजा जिस टीम ने मौके पर पहुंच घेराबंदी कर आरोपी को तलवार के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी सुरेश साकेत पिता छोटे साकेत कचनी निवासी है और अपने मोहल्ले के लोगों पर धौस जमाने तलवार लहरा रहा था जिसे गिरफ्तारी बाद अपराध कायम कर 24(B) आर्म्स एक्ट में न्यायालय पेश किया जाएगा ।
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक अरविंद द्विवेदी, अरविंद चौबे, संतोष सिंह, डीएन सिंह आरक्षक संजय सिंह,महेश पटेल एवं खुटार चौकी का स्टाफ शामिल रहा।
रिपोटर-धर्मेन्द्र शाह