सोनभद्र से नौशाद अन्सारी
फ़िल्म की शूटिंग के दौरान चली गोली,एक युवक को लगी गोली।युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आपको बतादें के ये घटना राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के शुभ श्री होटल की है।जहाँ फिल्म की शूटिंग के दौरान ये घटना घटी।शुभ श्री होटल में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चल रही थी।तभी सिरफिरे प्रेमी ने भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री पे गोली चला दिया।ये घटना तकरीबन 12 बजे की है।
देखिए वीडियो,फिल्म अभिनेत्री ने किया कहा
गोली लगने से घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था,उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है।मौके पे आला अधिकारी पहुचकर पुरे मामले की जाच में जुट गये है।तकरीबन 20 मिनट तक युवक होटल के अंदर फायर करता रहा। युवक ने एसपी सलमानताज पाटिल पे भी फायर झोक दिया। जिसमे वे बाल बाल बचे।सिरफिरे प्रेमी को पुलिस ने पकड़ कर पुरे मामले की जाच में जुट गयी है।
देखिए,पुलिस अधीक्षक ने किया कहा