अंकुर पटेल,विशेष संवाददाता
आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन लोकसभा - 77 वाराणसी महागठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव की जनसम्पर्क यात्रा कचहरी पहुंची। जहां पर उपस्थित अधिवक्ताओं से मिलकर 19 मई चुनाव के दिन महागठबंधन को भारी से भारी संख्या में वोट करने की अपील की ताकि बनारस की अर्थव्यवस्था व बुनियादी समस्याओं को खत्म किया जा सके।
इस मौके पर अधिवक्ताओं ने भी शालिनी यादव का अभिनन्दन कर उनके साथ कचहरी परिसर में शालिनी यादव के साथ घूमकर प्रचार प्रसार किया।
प्रचार प्रसार में मुख्य रूप से अधिवक्ता विकास यादव,अधिवक्ता राहुल श्रीवास्तव,अधिवक्ता बटूक मौर्या,अधिवक्ता नागेंद्र सिंह,अधिवक्ता मिरा यादव,अधिवक्ता ऊमाकान्त यादव,अधिवक्ता मेराज फारुकी एवं जिला बार एशोसियेशन व सेंट्रल बार एशोसियशन के समस्त सम्मानित अधिवक्तागण मौजूद रहे।