सीधी।। जिला मुख्यालय के समीपी गॉव शुकवारी में नव दंपत्ति ने सोमवार की दोपहर अज्ञात कारणों से फॉसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के अन्य सभी व्यक्ति पारिवारिक बारात में गये हुए थें।तीन जून 2019 को नव दंपत्ति राजपति कोल २३ वर्ष पिता कजरा एवं प्रीतू कोल पत्नी २१ वर्ष निवासी समीपी गॉव पनवार ने परिवारजनों की अनुपस्थिति में फांसी लगा लिया। घटना की जानकारी लगते ही जमोड़ी पुलिस दल बल सहित घटना स्थल पर पहुच गये, एवं बड़े ही बारीकी से स्थल पर मौजूद सबूतों को संग्रहित करने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक मिली जानकारी के आधार पर नव दामपत्य जीवन की शुरूआत बडे अच्छे ढंग से हुई और पति पत्नी के संबध भी मधुर थें, किन्तु अचानक हुई घटना ने जानने वालों को स्तब्ध कर के रख दिया है। लोगों में हत्या है या आत्म हत्या को लेकर तरह तरह की चर्चा भी है।
उक्त घटना की जॉच चल रही है, अभी कहना मुश्किल है कि किन परिस्थतियों ये घटना घटित हुई है।
राजेश पाण्डेयथाना प्रभारी जमोड़ी सीधी
रिपोटर-ज्ञानेंद्र गोस्वामी