सीधी-खैरा निवासी राजकुमार सिंह के सगे भाई संतोष सिंह की मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट होने पर पत्रकार रजनीश तिवारी,राजेश तिवारी खबर,ज्ञानेन्द्र गोस्वामी के पत्रकारों ने रोड में पड़े हुए संतोष सिंह को अपने हाथों से उठाकर निजी वाहन द्वारा रामपुर नैकिन के हॉस्पिटल में तुरंत भर्ती कराकर बचाई जान।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन संतोष सिंह हनुमानगढ़ निवास फूलकुमार गुप्ता के साथ अपने निजी काम से रामपुर गए थे, एवम काम पूरा करने के बाद बाइक से लौट रहे थे,वही चदरेंह के पास बाइक अनियंत्रित होकर रोड से नीचे जाकर खाई में गिर गई जहाँ ड्राइवर सहित संतोष सिंह रोड़ के नीचे जाकर गिरे पड़े हुए थे।तभी अचानक रास्ते से निकलते हुए मीडिया कर्मी अपने निजी वाहन को रोककर देखा एवम 100नम्बर के माध्यम से पुलिस को सूचना देने के लिए कॉल किया लेकिन वहाँ नेटवर्क न होने की वजह से सूचना नही दे पाए।इसके बाद उनके परिजन को मोबाईल के माध्यम से सूचना दी।लेकिन उनकी हालत बहुत गंभीर होने के कारण अपनी मानवता दिखते हुए स्वयं अपने हाथों से उठाकर रामपुर के हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराए।एवम सुरक्षित उनके परिजन को बुलाकर सौप दिए,और उनके जल्द ही स्वस्थ होने की भगवान से मनोकामना की है।
रिपोर्टर - ज्ञानेन्द्र गोस्वामी