अंकुर पटेल (विशेष संवाददाता)
वाराणसी हरतीरथ स्थित बीएस फिटनेस जिम का हुआ उद्घाटन।जिम का उद्घाटन मुख्य अतिथि हाजी एसआई प्यारे अहमद कादरी ने फीता काटकर किया। जिसमें मुख्य रुप से विशेष अतिथि के रूप में लालू यादव, किशन दीक्षित, महेंद्र विक्रम सिंह, इकरार अहमद, फैसल अहमद, संजय चौरसिया आदि लोग मौजूद थे।
आधुनिकरण के जमाने में मिस्टर इंडिया रह चुके बेलाल अहमद ने जिम में नए तकनीकी के फिटनेस मशीनरी को वरीयता देकर लगाया,जिससे फिटनेस बनाने में कोई ब्यवधान न हो।
जिम को मिस्टर इंडिया बेलाल अहमद व मिस्टर यूपी शमीम अहमद द्वारा ट्रेनर व संचालक के रूप में संचालित किया जायेगा।