अंकुर पटेल (विशेष संवाददाता)
वाराण्सी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के काय्रकर्ताओ ने सोनभद्र मे पिछले दिनो हुई सामूहिक नरसंहार को लेकर गुरूवार को वरूणाबृज स्थित शास्त्री घाट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
धरने की अध्यक्षता करते हुए जिला सचिव कामरेड जय शंकर सिंह ने कहा कि
"इस फासिस्ट सरकार मे अब कानून का राज नही रह गया है, जगह जगह मॉब लीचिंग से जनता त्रस्त है। भूमाफियाओ को सह देकर आदिवासियो की जमीन हड़पने के लिए इस नरसंहार को अंजाम दिया गया है,जिसकी हम कड़े शब्दो मे निन्दा करते हैं"
एटक के राज्य सचिव का0 अजय मुखर्जी ने कहा कि
"जब तक हम आदिवासियो को जल, जंगल, जमीन पर मुकम्मल अधिकार नही दिला देंगे तब तक चैन से नही बैठेंगे"
उन्होने सूबे की सरकार से मांग किया है कि मृतको को पचास लाख रूपये का मुआवजा के साथ ही उनके परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिया जाय ताकि उन्हे न्याय मिले। अध्यक्षता जय शंकर सिंह ने संचालन पिण्डरा ब्लॉक सचिव नन्दाराम शास्त्री ने किया तथा धरने मे प्रमुख रूप से का0 श्यामलाल सिंह, का0 बीरेन्द्र कुमार, लाल बहादुर सिंह, चुन्नी लाल, शंकर साकेत, प्रेम बनवासी, रामराज श्यामबली, सुनीता, सुशीला, मुलरा देवी, संजय सेठ, का0 जगधारी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।