ब्यूरो,उर्जाचल टाईगर।।निगाही।।एनसीएल के निगाही परियोजना के अंदर फर्जी तरीके से कोयला लेने के लिए अंदर आई गाड़ी को निगाही परियोजना के कांटा सेल्स मैनेजर दिपक सिंह एवं उनके टीम एवं निगाही परियोजना के नए सिक्योरिटी इंचार्ज चौहान के सूझबूझ से गाड़ी को पकड़ा और गाड़ी को नवानगर थाने के हवाले किया नवानगर से पहुंची पुलिस टीम ने गाड़ी को अपने कब्जे में लिया और नवानगर थाने में ले जाया गया।
- पकड़ी गई गाड़ी का नंबर UP 64 AT O263 पाया गया।
- गाड़ी का बैरियल पर रजिस्टर में एंट्री नहीं पाया गया।
- गाड़ी के ड्राइवर के पास पुराने डेट का बैरियल पर्ची पाई गई जबकि प्रतिदिन सभी गाड़ियों को नया पर्ची दिया जाता है।
- गाड़ी मालिक को भनक लगते ही गाड़ी को खदान के अंदर से वापस बैरियर की ओर निकालने की कोशिश की गई बैरियर पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने गाड़ी का चाबी लूटकर गाड़ी को खड़ा करवाया।
- ड्राइवर से पूछताछ करने पर ड्राइवर ने बताया पाठक ग्रुप के कंपनी में NTPC का कोयला लेने आए हैं जिसका DO NUMBER 007 ड्राइवर के पास मौजूद बैरियल पर्ची पर पाया गया।