बैढन।।समाजसेवी फरदीन ने रियाज इकबाल एसपी सपना से सौजन्य मुलाकात की। फ़रदीन ने बताया की रियाज इकबाल साहब सिंगरौली को बहुत मिस कर रहे थे और उन्होंने एक अच्छी बात यह कही कि हमारा सिंगरौली बाकी जिलों से बहुत शांत और बढ़िया है हर मामलों में।
सतना एक बड़ा एरिया के साथ साथ क्राइम ज्यादा होता है तो सर के लिए रोज एक नया चैलेंज होता है सर ने मुस्कुराते हुए कहा मुझे खुशी हुई कि वैढन से कोई मुझसे मिलने आया।