ब्यूरो/उर्जांचल टाइगर
सिंगरौली।।बैढ़न थाना अंतर्गत बिलौजी कॉन्वेंट स्कूल के पास तेज रफ्तार बाइकें आमने सामने से आपस मे हुई जोरदार टक्कर,सूचना पर तत्काल पहुंची बैढ़न पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दिनेश शाह निवासी गनियारी की हुई मौत वहीं अभय साह निवासी देवरा की हालत गंभीर बनी हुई है।
यातायात पुलिस के लाख जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद लोग हेलामेंट लगाने से परहेज क्यों करते हैं समझ के परे है। इस घटना में भी दोनों बाइक चालकों ने नहीं पहन रखे थे हेलमेट, सर में गंभीर चोट लगने से हुई है मौत।