Live update खड़िया बाज़ार : चर्चित डीजल व्यवसायी के टैंकर में लगी आग से एक की मौत,घायलों को किया गया वाराणसी रेफर
- चर्चित डीजल व्यवसायी के टैंकर में लगी आग से हडकंप,वेल्डिंग करने वाले मिस्त्री की मौत
- मौके पर पहुंची पुलिस
- फायरबिग्रेड लगी आग बुझाने में
- बताया जा रहा था गाड़ी में विल्डिंग का काम हो रहा था
- टैकर डीजल से भरा हुआ था
- बलास्ट होता तो बड़ा हादसा हो सकता था
- वेल्डिंग वाले की मौके पर मौत
- कई घायल,ड्राइवर की हालत नाजूक,
- नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में चल रहा है इलाज
- दोषी को मिलेगी सजा?या ....
- घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है
- नेहरू चिकित्सालय से घायलों को वाराणसी के लिए किया गया रेफ़र.
खड़िया बाजार में ऐसी हादसा तीसरी बार हो चुका जो शायद नही होना चाहिए क्योकि इसमे #IOC के नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है और #IOC के #अधकरी की मिली भगत से हो रहा है जब नयम ये है कि कोई भी #IOC का #टैंकर #सील हो कर उनके #डिपो से दूसरे जगह के लिए #सील हो कर जाता है तो फिर कहीं भी भरे हुए #टैंकरों का सील खोल कर कोई भी किसी भी गैराज में काम #वैल्डिंग सम्बंधित क्यो?
अगर ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले समय मे शायद खड़िया का नाम ही रह जायेगा।
स्थानीय जागरूक "नागरिक"
यह है वह गाड़ी जिसमें लगी आग
आग बुझाते फायरबिग्रेड के कर्मचारी
आग बुझाने के बाद
मृतक का शव
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget