ओम प्रकाश शाह
बैढन (सिंगरौली)। जिला प्रशासन भले ही कानून व्यवस्था के चुस्त दुरुस्त होने का दावा करती हो,लेकिन सारे दावे शाम होते होते थका निढाल सा दिखता है,यदि ऐसा नहीं तो कोतवाली से महज़ चंद कदमों की दूरी पर शाम होते ही कैसे सज जाती है शराबियो की महफ़िल? यह सावाल तो अब चाक चौराहे पर भी चर्चा का विषय बना है के आख़िर किसके कृपा से यह सब खुलेआम चल रहा है?
आपको बता दे की कोतवाली बैढ़न के कुछ ही दुरी पर संचालित देसी व अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने ठेला लगाने वाले भाई साहब अपने ठेले पर शराबियो को बिना किसी डर के बैठा कर शराब पिलाते है। शराब पी कर आने जाने वाले लोगों पर फब्तियां कस कर नशेबाज अपने नशे का दुगना मज़ा लेते हैं,इस तरह की अभद्रता से आम राहगीरों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आम जनता ने जिला प्रशासन का ध्यानाकृष्ट कराते हुए उचित कार्यवाही कि मांग की है।