सिंगरौली।। 07 अगस्त को ESSAR POWER के ऐशडाइक डैम फूटने से खैराही एवं कर्सुआलाल के किसानों को भारी क्षति हुई है। कलेक्टर केवीएस चौधरी के निर्देश पर राजस्व अमले ने सर्वे किया। जिसमें प्रारंभिक आकलन में 50 लाख की क्षति होने का अनुमान लगाया गया है। यह राशि अभी बढ़ सकती है।
पढ़िए : ESSAR बंधौरा : डेम टूट जाने से 3 गांव बर्बाद !
कलेक्टर के वीएस चौधरी द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस्सार पावर एमपी लिमिटेड बंधौरा को 10 अगस्त को पत्र लिखा गया है कि जिसमें एस्सार के सीईओ को निर्देशित किया गया है कि 7 अगस्त को एस्सार पावर एमपी लिमिटेड बंधौरा का ऐशडाइक अचानक फूट जाने के कारण आस-पास के पूरे इलाके में राख मिश्रित पानी का भरा हुआ है। इस कारण से ग्राम कर्सुआलाल तथा खैराही के किसानों की फसल व अन्य परिसंपत्ति की क्षति का प्रारंभिक आंकलन कर लिया गया है। जिसके अनुसार करीब 50 लाख रूपये की क्षति आंकी गयी है। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा सीईओ एस्सार पावर को निर्देशित किया है कि 50 लाख रूपये की डीडी तत्काल कलेक्टर जिला सिंगरौली के नाम कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें। विस्तृत सर्वे में यदि राशि बढ़ती है तो उसकी मांग एस्सार प्रबंधन से पृथक से की जावेगी।