श्रीराम विश्वकर्मा
सिंगरौली(माड़ा)।। पुलिस मुख्यालय से महज 30कि.मी. दूर माड़ा थाने में बीती रात छत का एक बड़ा सा टुकड़ा गिर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस समय थाने का छत गिरा मुंसी वहां मजूद थे,जो बाल बाल बच गए और किसी को कोई चोट नही पहुचा। बताया जाता है कि माड़ा थाना के लिए यह कोई नई बात नही है इससे पहले भी घटना घटी है। बाहर विवेचना कक्ष की ये हालात है अंदर पुलिस कमरे में पूरा दीवाल छत से पानी टपकता है। समय रहते जर्जर हुए बिल्डिंग का मरम्मत नहीं हुआ तो भविष्य में बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।