सिंगरौली। जिले के बरगवां थाना में थाना प्रभारी द्वारा लोगों की समस्याओं की निराकरण के लिये जनसुनवाई आयोजित किया गया जिसमें कुल 12 लोगो ने अपनी समस्या लेकर जनसुनवाई में पहुँचे।
थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय द्वारा जमीनी के 3 प्रकरण आये जिसमे मौके पर जांच की गई व 2 आपसी झगड़ो के समस्या का निराकरण जनसुनवाई में ही किया गया,सरकारी सार्वजनिक जमीनी बेजा कब्जे का 1 प्रकरण को रुकवाया व राजस्व न्यायालय को पत्र भेजा।
जनसुनवाई के दौरान मारपीट के 2 प्रकरण आये जिसे चोटो व रिपोर्ट के अनुसार अपराध पंजीयन किया गया,चरित्र सत्यापन के 4 प्रकरण आये जिसका निपटारा जनसुनवाई में किया गया।