श्रीराम विश्वकर्मा
सीएमएचओ कार्यालय परिसर मे "पौधे लगाओ,पर्यावरण बचाओ" एक पहल अभियान के तहत कल बैढन मे सीएमएचओ मे पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का एक आयोजन रखा गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण करके किआ गया और वहाँ पे मौजूद सभी आला अधिकारियो के द्वारा सबको पर्यावरण के महत्व को बताया गया,और आग्रह किया गया की अपने अपने नाम का एक एक पौधे जरूर लगाए और पर्यावरण को सुरक्षित बनाये।
सीएमएचओ डॉक्टर एपी पटेल, डीपीएम शुशान्शु मिश्र, डीएम राजकुमार पाण्डेय, एम इ ऑफिसर विपिन द्विवेदी, डीसीएम संतोष गुप्ता, मृगेंद्र सिंह, ओमप्रकाश उरेती, श्रवण पटेल इत्यादि लोग मैजूद थे जहाँ पे 80 पौधारोपण का आयोजन किआ गया।