शक्तिनगर(सोनभद्र)।।आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेनूसागर में ‘सोसल मीडिया के असामाजिक दुष्परिणाम’ विषय पर सोनभद्र जिले की अंतर्विद्यालयीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने सहभागिता की।
संपन्न प्रतियोगिता में संत जोसेफ़ विद्यालय की कक्षा बारहवीं की छात्रा संमृद्धि बमिडी को सर्वोत्तम वक्ता का पुरस्कार दिया गया तथा विद्यालय को ‘एवर रोलिंग ट्राफी’ प्रदान की गई। विद्यालय से पर्यवेक्षक के रूप में शिक्षक ज्वाय जार्ज को तथा अन्य वक्ता के रूप में बारहवीं की छात्रा सिमरन शुक्ला को भेजा गया था जिन्हें विद्यालय द्वारा वक्ता का प्रमाण-पत्र दिया गया।
प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड डिसिल्वा ने छात्रों को अनुपम उपलब्धि हेतु बधाई देते हुए कहा कि
बच्चों को प्रतियोगिताओं में पूरी ऊर्जा के साथ बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए क्योंकि इससे हमें आत्मबल प्राप्त होता है साथ ही नैतिक व सामाजिक सरोकार में हम अपना योगदान दे पाते हैं।