परिवहन विभाग ने थमाया नोटिस लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी खामोश क्यों?
आखिर किस कानून के तहत जिले में चल रहा है,मानक के विरुद्ध स्कूल?
ब्यूरो,उर्जांचल टाइगर
SAPIENT INTERNATIONAL ACADEMY, के दो मासूमों की बस के चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत। के मामले में जिला परिवहन अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को जारी की नोटिस,स्कूल के प्राचार्य को कल कार्यालय में उपस्थित हो कर बस क्रमांक MP66P0484 के दस्तावेज पेश करने बाबत जारी हुई।
नोटिस में कहा गया है की, दिनांक 28/08/2019 को आपके विद्यालय की बस नंबर MP66P0484 से दुर्घटना घटित हुई जिसमें दो बच्चों की मृत्यु हो गई।
उक्त घटना आपके विद्यालय के समक्ष घटित हुई है। जो आपके प्रबंधन की घोर लापरवाही का द्योतक है।जबकि इस कार्यालय से बार बार माननीय उच्चतम न्यायालय की गाइड लाइन के अनुसार स्कूल बसों के व्यवस्थित संचालन हेतु अवगत कराया गया है।
उक्त घटना आपके विद्यालय के समक्ष घटित हुई है। जो आपके प्रबंधन की घोर लापरवाही का द्योतक है।जबकि इस कार्यालय से बार बार माननीय उच्चतम न्यायालय की गाइड लाइन के अनुसार स्कूल बसों के व्यवस्थित संचालन हेतु अवगत कराया गया है।
पढ़िए :ऐसे ह्रदयविदारक घटना के बाद जिम्मेदारों की चुप्पी के मायने क्या?
#SAPIENT_INTERNATIONAL_SCHOOL@PublicisSapient @CollectorSGL @CMMadhyaPradesh @schooledump @sp_singrauli— ABDUL RASHID (@aawazehind) August 29, 2019
SAPIENT INTERNATIONAL SCHOOL, के दो मासूमों की बस के चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत !
https://t.co/Z82YfW9xBi
उक्त घटना के संदर्भ में समस्त वाहनों के कागज़ात (दुर्घटनाग्रस्त बस का भी) एवं चालक का लाइसेंस लेकर अभिकथन हेतु कल दिनांक 29/08/2019 को कार्यालय में उपस्थित हों।ताकि आपके वाहन के परमिट फिटनेस एवं चालक लाइसेंस के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।