धर्मेंद्र शाह
सरई थानातर्गत तिनगुड़ी चौकी के कुछ ही दूर 24 वर्षीय युवक दुबराज प्रजापति पिता प्नान लाल प्रजापति की दिन दहाड़े हत्या किए जाने की ख़बर से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज दोपहर लगभग 2:00 बजे ढंगी लाल प्रजापति पिता हीरालाल प्रजापति ने बलुआ से खुलेआम इस निर्मम हत्या अंजाम दे कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते मौके पर डायल 100 पहुंचा लेकिन तब तक आरोपी ढंगीलाल फरार हो चूका था। रहवासियों द्वरा बताया गया की हत्या पुरानी जमीनी रंजिश के कारण हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते मौके पर डायल 100 पहुंचा लेकिन तब तक आरोपी ढंगीलाल फरार हो चूका था। रहवासियों द्वरा बताया गया की हत्या पुरानी जमीनी रंजिश के कारण हुआ है।