श्रीराम विश्वकर्मा
आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति रानी अग्रवाल के नेतृत्व में आज खुले में घूम रहे पालतू पशुओं पर अंकुश लगाने हेतु जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से बरबाद हो गए फसल का मुआवजा के माध्यम से भरपाई कराये जाने की मांग रखी गयी साथ ही आवारा घुम रहे पालतू पशुओं पर तत्काल अंकुश लगाये जाने की मांग की है।
इस संबंध गांव की सभी गरीब किसान और महिलाओं ने कहा हमारे 70 प्रतिशत फसल बरबाद हो चुके हैं और जो भी फसल बचा है उसको बचाना मुश्किल लग रहा है। इन आवारा पशुओं के कारण रोड पर चलने वाले राहगीर प्रतिदिन दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं, वहीं बड़े वाहनों से जिन पशुओं का दुर्घटना हो रहे हैं वो रोड पड़े रहते हैं जिससे गन्दगी के कारण बीमारी फ़ैल रही है।
यदि इन सभी समस्याओं का यदि एक सप्ताह में निराकरण नही किया जाता है तो हम सभी आम आदमी पार्टी एवं गरीब किसान मिलकर आगामी दिनांक 30/08/2019 को ग्राम नौगढ़ में बैढन बरगवां मुख्यमार्ग में चकाजाम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।