श्रीराम विश्वकर्मा
विंध्यनगर (सिंगरौली)।।विंध्यनगर थाना अंतर्गत गहिलगढ़ निवासी आरोपी जीतेंद्र शाह द्वारा अपने जान-पहचान कि आदिवासी यूवती के साथ महीनो ज्यादती करने व एनसीएल कर्मी के बेटे आकाश द्वारा विवाह का झांसा देते हुए नाबालिग के साथ ज्यादती के दर्ज मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी जीतेंद्र शाह द्वारा महीनो ज्यादती करने से यूवती गर्भवती हो गई और आरोपी किनारा कसने लगा लिहाजा मामला थाने जा पहुंचा, उधर विवाह का झांसा देकर नाबालिग से ज्यादती करने वाले आरोपी आकाश साकेत द्वारा विवाह से इंकार कर देने से शिकायत दर्ज कराई गई।
विभिन्न धाराओं में मामला हुआ पंजीबद्ध
घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी आकाश(विक्की साकेत) निवासी जयंत के खिलाफ धारा 363, 366, 376, 4/6 पास्को एक्ट एवं वही दूसरी तरफ आरोपि जीतेन्द्र शाह निवासी गहिलगढ़ के विरूद्ध धारा 363, 366, 376 (2) (एन) एससीएसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देश पर टीआई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में दोनो आरोपियों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया।