सिंगरौली।।जिले की सड़को पर दुर्घटना थमने की नाम नही ले रही है। आये दिन सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत का सिलसिला जारी है।आज सरई के सड़को में दर्दनाक घटना देखने को मिली,गनीमत यह रही कि सब सुरक्षित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरई थाना अंतर्गत ग्राम-दूध मनिया मे ऑटो और कार की जोरदार टक्कर हुई। जहां चालक सहित पांच लोंगो की घायल होने के खबर है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो नंबर एमपी 66 र1561 चालक-रजनीश जायसवाल कार चालक-अभय प्रताप सिंह सरपंच गाडाई गांव जिनकी गाड़ी संख्या-यूपी 64 एफ 2893 बंजारी रोड में दोनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार घायलों के नाम-इंद्र निया जायसवाल,फूलमती सिंह अंकित जायसवाल,कृष्णा जायसवाल,रजनीश जायसवाल के रूप में पहचान किया गया है। सुचना मिलते ही सरई पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर जाँच में जुटी है।