श्रीराम विश्वकर्मा
बरगवां(सिंगरौली)।। बरगंवा पुलिस ने पेशेवर बदमाश"सूरज(मोहन्ति साकेत)को जायसवाल ढाबा के पास से धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
कैसे पकड़ा गया शातिर इनामी बदमाश
जिसके खिलाफ बरगवां थाने मे दर्जनों मारपीट,चोरी,लूट,डकैती की साजिश जैसे संगीन अपराध दर्ज है। इसके अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिला कलेक्टर के द्वारा दिनांक 16/04/2019 को 6 माह के लिए जिला बदर का आदेश जारी किया गया था।जिला बदर के आदेश के बाद आरोपी (उत्तर प्रदेश) चला गया था,लेकिन आरोपी अपने घर आता जाता रहा और अपने अपराधिक कृत को कर फरार हो जाता था।
ज्ञात हो की पेशेवर बदमाश जो विगत वर्ष पुलिस पर भी गिरफ्तारी के समय 2 बार जानलेवा हमला कर फरार हो गया था।इस शातिर बदमाश पर 10 हज़ार का ईनाम घोषित था।
पुलिस को लगातार आरोपी के खिलाफ शिकायत मिल रहा था,जिसके संबंध मे पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे बरगवां टीआई अनिल उपाध्याय एवं उनके टीम के द्वारा पेशेवर बदमाश सुरज को उसी के गांव ओडगड़ी "जायसवाल ढाबा" के पास चाकू लेकर लोगो को डराते धमकाते पाए जाने पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धारदार चाकु के साथ धर दबोचा।