ओम प्रकाश शाह
सिंगरौली।जिले के शा.उच्च माध्यमिक विद्यायल करसुआराजा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रा दिवस व रक्षाबंधन का पर्व।
रक्षाबंधन भाई बहन का अटूट बंधन है, बहन ने भाई को राखी बांधा कर लिया जीवन पर रक्षा करने का वचन।विद्यायल में सभी छात्राये ने छात्रो को राखी बांधी,भाइयो ने बहन को वचन दिया की हमेशा हम राखी की लाज रखेंगे व हमेशा आपकी रक्षा के लिये तत्पर्य रहेंगे।
उक्त पर्व कार्यक्रम में आशीष मिश्रा,राहुल तिवारी,अनुज आदि लोग मौजूद रहे।