ओम प्रकाश शाह
सिंगरौली। विंध्यनगर थाना में आगामी त्यौहारो को लेकर शांति समिति की बैठक हुई सम्मन,मौके पर मौजूद रहे CSP अनिल सोनकर।
आगामी त्यौहार व पर्व को लेकर विन्धनगर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजिय की गयी,शांति समिति की बैठक में CSp अनिल सोनकर एंव थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने लोगो से अपील की आप लोग शांति से आगामी त्यौहार व पर्व बनाये,बैठक में टी आई मनीष त्रिपाठी लोगो की समस्याओं से भी रूबरू होते हुये समस्याओ के समाधान के लिये हर संभव मदद करने को कहा।
आगामी त्यौहार व पर्व में क्षेत्र में अशांति फ़ैलाने वाले के ऊपर ठोस कार्यवाही की जायेगी।
टी आई मनीष त्रिपाठी
शांति समिति की बैठक में CSP अनिल सोनकर,टी आई मनीष त्रिपाठी व जनतागण मौजूद रहे।