सिंगरौली।। कलेक्ट्रेट सभागार समय सीमा की आयोजितक बैठक में कलेक्टर के.वी.एस चौधरी द्वारा समय सीमा बैठक के दौरान मिलावटी पदार्थो की सैम्पलिंग के साथ साथ अमानक पदार्थो का विक्रय करने वालो के खिलाफ की गई कार्यवाही की जानकारी लेनें के पश्चात निर्देश दिये कि जो व्यक्ति दुग्ध विक्रय कर रहे उनके दुध की सैम्पलिंग बहुत कम ली गई है। इनके विरूद्ध अभियान चलाकर जॉच करे। मिलावट पाये जाने परविक्रय इनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे।