डीआईजी अविनाश शर्मा ने की सिंगरौली पुलिस के कार्यवाहियों का समीक्षा
एस.जी. शाह 'गोविंद'
सिंगरौली (बैढन)।। डीआईजी रीवा अविनाश शर्मा ने एसपी अभिजीत रंजन कि मौजूदगी में जिले में लंबित गंभीर अपराधों के निकासी एवं कार्रवाइयों को लेकर समीक्षा बैठक लेते हुए निराकरण एवं रोकथाम संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज रीवा की मौजूदगी में जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा एवं चलाये जा रहे अभियानों पर हुई कार्यवाहियों में समीक्षा बैठक ली।
पुलिस एस.पी. कार्यालय के सभागार में हुई अपराध समीक्षा बैठक में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एंव थाना प्रभारियों के उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुभागवार एवं थानावार लंबित गंभीर अपराध हत्या, हत्या का प्रयास, दहेज हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण, शील भंग, चोरी, बलवा, अपहरण एवं अन्य भादवि से संबंधित अपराध एवं महिला तथा एससी/एसटी से संबधित घटित अपराधो की बारीकी से समीक्षा की जाकर निराकरण किये जाने हेतु समय सीमा निर्धारित करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
साथ ही डीआईजी शर्मा द्वारा स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं पर हो रहे अपराध के रोकथाम हेतु प्रभावी प्रयास किये जावें एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी परिपत्रों का शब्दश: पालन सुनिश्चित करते हुये कार्यवाही सम्पादित की जावे।
उन्होने कहा कि साथ-साथ पाक्सो एक्ट एवं एससी.एसटी एक्ट के लंबित सभी प्रकरणो का निर्धारित समय-सीमा के अंदर निराकरण किया जाए। वहीं अवैध मादक पदार्थो के क्रय विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान के तहत शख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित करते हुए जमीन संबंधी विवादो शिकायतो का तत्काल निराकरण कराये जाने हेतु थाना प्रभारियों एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को निर्देशित किया गया।