- बैढ़न कोतवाली थाना के गोभा चौकी अंतर्गत महीनों बाद भी चोरी का नही हुआ खुलासा!
- फरियादी ने लगाई सिंगरौली पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार!
श्रीराम विश्वकर्मा
सिंगरौली।। बैढन कोतवाली अंतर्गत गोभा चौकी का मामला है फरियादी जितेंद्र कुमार रावत ने अपने मुर्गी फार्म से समर्सियल पम्प चोरी का मामला 17/07/2019 को लिखित के रूप में सूचना गोभा चौकी में दर्ज कराया था लेकिन लगभग महीनों बीतने के बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही न होता देख पुलिस अधीक्षक सिंगरौली से न्याय की गुहार लगाई है।
फरियादी का कहना है कि,बगल वाले के कमरे से हमारे कमरे की जाली तोड़ कर चोरी की गई है जो साफ दिख रहा था उसके बाद भी कोई कार्यवाही न होना गोभा चौकी पुलिस पर सवालिया निशान लगाता है।
गोभा चौकी प्रभारी जहाँ भी रहे वही काफी चर्चा में रहे है।
फरियादिया का कहना है कि,जब से हमने पुलिस में शिकायत किया है तब से आरोपी पड़ोसी अपने यहाँ गांजा शराब पीने वाले दोस्तों से उनके ऊपर दबाव बना रहा है कि अपनी शिकायत वापस ले लो नही तो अंजाम बुरा होगा,फरियादिया ने पुलिस अधीक्षक से जान माल सहित समर्सियल पम्प दिलाये जाने की अपील की है।