सरई (सिंगरौली)।। सिंगरौली जिले के सरई थाने से दो किलोमीटर दूर सरई टोला रेलवे गेट के पास पति-पत्नी मोटरसाइकिल से सवार होकर आ रहे थे। रेलवे गेट के पास अचानक गाय के बछड़े आ जाने से,मोटरसाइकिल अनियंत्दोरित होकर टकरा गया।इस हादसे में बछड़े की मौत मौके पर हो गई और घायल पति पत्नी को लोगों ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई में उपचार हेतु ले गए।
जहां डाक्टर ने तुरंत घायल महिला को मृत्यु घोषित कर दिया है और पुरुष इलाज चल रहा है। युवक का हालात गंभीर बनी हुई है।
श्रीराम विश्वकर्मा की रिपोर्ट