श्रीराम विश्वकर्मा
विंध्यनगर (सिंगरौली)।। मोरवा थाना के चोरी मे शामिल आरोपी "हनुमान बियार" जो बीते शुक्रवार की रात को पचौर जेल ले जाते समय पुलिस को चकमा देके भाग निकला था।
सिंगरौली पुलिस के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ था। पुलिस ने इस इनामी आरोपी के तलाश मे पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पे विंध्यनगर टीआई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर तलाश शुरू किया और विंध्यनगर थाना अंतर्गत आमहवा टोला (जयनगर) मुन्ना बियार के घर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।