सिंगरौली।। ESSAR एस्सार कंपनी का डैम टूटने से 3 गांव में पानी भर गया है।वहां के ग्रामीण जनता किसी प्रकार से अपना अपना जान बचाकर तैराक के माध्यम से सुरक्षित जगह पर पहुंचे। डेम से निकलने वाले पानी के बहाव के बीच छोटे-छोटे 5 बच्चे फंसे हुए थे जिसमें मौके पर चौकी खुटार वह बंद हो रहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन बच्चों की बचाई जान।
इन बच्चों की जान बचाने में अहम भूमिका चौकी बन्धौरा से प्रधान आरक्षक-तीरथ आरक्षक - विनय चौकी खुटार से प्रधान आरक्षक - दीप नारायण आरक्षक- पुष्कर पोरवाल मौके पर पहुंचकर अपने जान की बाजी लगाकर जान माल की रक्षा किए। सिंगरौली जिले के ऐसे जांबाज जवान सिपाहियों की आवश्यकता है।
श्रीराम विश्वकर्मा की रिपोर्ट