ओम प्रकाश शाह
सिंगरौली।। बरगवां क्षेत्र में एक किशोरी के किडनेप होने का खबर प्रकाश में आया है जिसमे बताया जा रहा है की शनिवार की शाम युवती अपना उपचार कारकर अपने घर लौट रही थी की रास्ते में कुछ लोगो ने युक्ति का किडनेप कर लिया और उसे कार में बैठाकर भाग गये।
किशोरी के अपरहण की ख़बर गलत है - टी आई,बरगावां
अपरहण की ख़बर गलत है युवती का लड़के के साथ प्रेम संबंध था,युवती अपने इच्छा से लड़के के साथ भागी थी,दोनों बालिग़ है।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है,आज न्यायालय में पेश किया जाएगा,न्यायालय में युवती क्या ब्यान देती है उसके बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
अनिल उपाध्याय,टी आई,बरगावां