अंकुर पटेल विशेष संवाददाता
वाराणसी आर्य महिला नागरमल मुरारका मॉडल स्कूल चेतगंज द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए बाढ़ राहत कोष में राहत सामग्री वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से भेजा गया।
इस अवसर पर विद्यालय के सहायक प्रबंधक श्रीमती पूजा दीक्षित ने कहा कि महिला हितकारिणी महापरिषद की स्थापना का उद्देश्य रहा है कि लोगों का हित करना। आज महापरिषद अपना 100 वर्ष पूरा कर रहा है।
महापरिषद के शताब्दी वर्ष में विद्यालय द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री में गेहूं,चावल,दाल,आटा,चीनी,तेल, नमक, बिस्कुट व टोस्ट जैसे खाद्य सामग्री पदार्थ भेजे जा रहे हैं, जिसमें इस प्राकृतिक आपदा में राहत पा सकें।
इस अवसर पर विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या अंजना दीक्षित, कोआर्डिनेटर शिल्पा गुजराती व विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाए एवं कर्मचारीगण एवं छात्राये उपस्थित थे।