अंकुर पटेल (विशेष संवाददाता)
वाराणसी।राजर्षि स्कूल ऑफ मेनेजमेंट एण्ड टेक्नालाजी मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हमारा परम कर्तव्य है। इसके लिए हम सदा प्रयासरत रहेंगे ताकि हमारे यहां से छात्र देश देशान्तर के हर बड़ी से बड़ी कम्पनियो मे जॉब प्राप्त कर अपना कैरियर बनायें व संस्था का नाम रोशन करें।
उक्त बातें गुरूवार को संस्था के चेयरमैन एन.के.सिंह ने आर. एस.एम.टी के सभागार मे आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होने बताया कि संस्था विद्यार्थियो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से विभूषित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।इसके लिए शिक्षक एवं विद्यार्थियो के बीच मेन्टरमेन्टी सम्बन्ध छोटे छोटे समूह मे विकसित किये जायेंगे। उन्हे वाराणसी की सामाजिक एवं आर्थिक समस्या के आधार पर प्रोजेक्ट दिये जायेंगे जिससे वह अपने शैक्षणिक गतिविधियो के अतिरिक्त सम्पूर्णता प्राप्त कर सकें। यही नही उद्योग एवं कालेज सहभागिता के अंतर्गत ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ सतत रूप से अतिथि व्याख्यान, एम.डी.पी. ट्रेनिंग प्रोजेक्ट इत्यादि सम्पन्न कराये जायेंगे।
श्री सिंह ने बताया कि एम.बी.ए.का एडमिशन मार्केट वर्तमान समय मे गिरा हुआ हे फिर भी इस बार वी.आई.पी.कोटे के आरक्षित स्थान को छोड़कर अबतक 110 एडमिशन किये गये हैं। वार्ता के दौरान प्रो0डा0धर्मबीर सिंह भी उपस्थित रहे।