अंकुर पटेल (विशेष संवाददाता)
वाराणसी। लहरतारा थाना मड़ुवाडीह निवासी राजू गोड़ ने सील भवन को खोलने व दोषी थानाध्यक्ष मड़ुवाडीह व ए.सी.एम.प्रथम के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर गुरूवार को जिला मुख्यालय पर अपने परिजनो सहित चौथे दिन भी धरना दिया।
धरना स्थल पर राष्ट्रीय अम्बेडकर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारा यह धरना राजू गोड़ के मांगो के पूरी होने तक जारी रहेगा चाहे इसके लिए जेल भले ही हो जाय। धरना स्थल पर अनिल कुमार, सत्येन्द्र यादव, राजन पाण्डेय, सन्तोष कुमार, दिनेश चन्द्र, मंगल सिंह आदि शामिल रहे।