सिंगरौली।।परसौना बीते दिन 25 अगस्त को एक अज्ञात युवती अपने निजी निवास बहरी थाना सीधी से अपने घर वालो के ऊपर नाराज होकर बाहर निकली और भटकते भटकते सिंगरौली में रिलायंस कोल माइंस के पास जा पहुँची। युवती को सिक्योरिटी गार्ड ने अपने पास बैठा लिया फिर डायल 100 को सूचना दिया।
डायल 100 के आरक्षक 442 राम कृष्ण बागरी एवम पायलट बिहारी लाल के द्वारा लड़की से पूछताछ किया तो पता चला की लड़की का नाम प्रियंका विश्वकर्मा पिता देवलाल विश्वकर्मा निवासी बहरी जो अपने बुआ के घर को ढूंढते ढूंढते वहाँ आ पहुँची है।
जानकारी के बाद युवती के रिश्तेदार से संपर्क कर युवती को सोनू विश्वकर्मा पति छोटेलाल विश्वकर्मा नंदगांव थाना नवानगर निवासी,जो युवती के बुआ का घर है उन्हें सौंपा दिया गया।