श्रीराम विश्वकर्मा
सिंगरौली(बरगवां)।। बरगवां थाना अंतर्गत हिंडाल्को टाउनशिप के आवास क्रमांक जी 32 मे रहने वाली गीता रावत पति स्वर्गीय अनिल कुमार रावत उम्र 28 वर्ष जो हिंडाल्को में नर्स के पद पर कार्यरत थी जो मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात्रि में अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली।बुधवार की सुबह महिला के जेठ के द्वारा महिला को बुलाये जाने पर दरवाजा न खोलने पर जेठ द्वारा दरवाजे को तोड़कर देखा गया तो महिला फाँसी पर झूलती मिली। जिसके बाद मामले से स्थनीय पुलिस बरगवां को अवगत कराया गया पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस और जांच में जुट गई मामले लो गंभीरता से लेते हुए सिंगरौली जिले के एफ एस एल के डॉक्टर शिवनाथ मरावी अपनी टीम सहित जांच हेतु मौके पर पहुँचे।