भोपाल।। जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने आज मेजर ध्यानचंद स्टेडियम मेँ 65वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जनसम्पर्क मंत्री ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई और खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया।
मंत्री ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के स्कूलों से आये 1600 से अधिक बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ियों से कहा कि खेल का शारीरिक और मानसिक विकास मेँ बड़ा योगदान हैl उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों मेँ खेल कोटे से खिलाड़ियों को नौकरी देने की कई वर्षों से रुकी कार्रवाई को जल्दी शुरू की जाएगी। भोपाल मेँ खिलाड़ियों को ठहरने के लिये स्पोर्टस काम्प्लेक्स का निर्माण करवाया जाएगा।
जनसम्पर्क मंत्री ने विभाग के अधिकारियों से कहा कि खेलों के आयोजन की व्यवस्थाओं मेँ किसी प्रकार की कोई कमी नहीँ रहनी चाहिए।