अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमत में नरमी के चलते देश में विमान ईंधन की दाम में यह कमी की गयी,लेकिन बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 15.5 रुपये महंगा होकर 590 रुपये का हो गया और किरोसिन की कीमत में लगातार 26वें महीने प्रति लीटर 25 पैसे की वृद्धि जारी रही।
पेट्रोलियम कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस (एलपीजी) प्रति सिलेंडर 15.5 रुपये महंगी हो गयी।
दिल्ली में विमान टर्बाइन ईंधन (एटीएफ) 596.62 प्रति किलोलीटर या 0.9 प्रतिशत सस्ता होकर 62,698.86 प्रति किलोलीटर हो गया। लगातार तीसरे महीने विमान ईंधन के दाम में यह कटौती हुई है।