धर्मेन्द्र शाह
मध्यप्रदेश सिंगरौली जिले के सरई थनान्तर्गत निवासी अजमेर सिंह गोंड पिता मनमोहन सिंह उर्फ छोलर सिंह गोंड उम्र 22 वर्ष सा0 बाँधपहाड ग्राम पंचायत पोखरी टोला द्वरा रिपोर्ट किए जाने के बाद, मामले को धारा 302 भा.द.वि के तहत पंजीबद्ध कर,आरोपी रंभाण सिंह को सरई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मध्यप्रदेश सिंगरौली जिले के सरई थनान्तर्गत निवासी अजमेर सिंह गोंड पिता मनमोहन सिंह उर्फ छोलर सिंह गोंड उम्र 22 वर्ष सा0 बाँधपहाड ग्राम पंचायत पोखरी टोला द्वरा रिपोर्ट किए जाने के बाद, मामले को धारा 302 भा.द.वि के तहत पंजीबद्ध कर,आरोपी रंभाण सिंह को सरई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
क्या था मामला
दिनांक 04.09.19 को फरियादी अजमेर सिंह गोंड पिता मनमोहन सिंह उर्फ छोलर सिंह गोंड उम्र 22 वर्ष सा0 बाँधपहाड ग्राम पंचायत पोखरी टोला थाना सरई का ग्राम बाँधपहाड में रिपोर्ट किया की मै अपने खेत मे था तभी शाम करीब 04.10 बजे मेरी माँ पार्वती सिंह बताई कि राजू की लडकी गुल्ली बताई कि जगदेव सिंह चिल्ला रहा है के रणभान सिंह मेरे पिता मनमोहन सिंह को खाप दिया है।
मै खेत से घर तरफ आया तो जगदेव सिंह चिल्ला रहा था कि तेरे बाबू को रणभान सिंह टंगारी (कुल्हाडी) से मार दिया है। मै दौडकर रणभान सिंह के घर के पास पहुंचा तो रणभान सिंह हाँथ मे टंगारी लिये अपने घर के बाहर घूम रहा था मुझे देखकर बोला कि इधर आओगे तो तुम्हे भी खांप दूंगा।
मै डर के मारे पहाड तरफ भागा तभी रणभान सिंह टंगारी लिये गाँव तरफ गया तब मै उसके घर के पास जाकर देखा तो उसके घर की ओसारी मे मेरे पिता खून से लथपथ पडे थे काफी खून बहा था पास से देखा तो उनकी सांस बंद थी।
कैसे हुआ गिरफ़्तार
फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 302 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को सूचित कर पुलिस अधीक्षक,अति.पुलिस अधीक्षक, SDOP देवसर के निर्देशन मे थाना प्रभारी सरई के नेतृत्व मे टीम गठित कर फरार आरोपी की तलास मे रवाना की गई और फरार आरोपी रणभान सिंह को जंगल मे घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।