धर्मेन्द्र शाह
सरई थानान्तर्गत श्याम लाल सिंह पिता दलबीर सिंह बैरहवा टोला ग्राम पंचायत क्षेत्र गन्नई निवासी 40 वर्षीय आदिवासी युवक को बोलेरो गाड़ी ने रौंद दिया। सूचना मिलते थाना सरई प्रभारी अनूप सिंह के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पुलिस टीम पहुंची और युवक को सरई चिकित्सालय इलाज के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी क्रमांक एमपी 66T 2461 तेज रफ्तार बोलेरो से मोटरसाइकिल की टक्कर हुई जिससे बाईक चालक गंभीर रूप से जखमी हो गया। सुचना मिलते थाना सरई प्रभारी अनूप सिंह के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पुलिस टीम पहुंची और युवक को सरई चिकित्सालय इलाज के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है की,ठेकेदार की लापरवाही की वजह से सरई झुरही रोड अभी तक नहीं बना है,जिसके कारण न केवल गाड़ियों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है,बल्कि लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ता है,आए दिन हादसा लगातार हो रहा है।