ओम प्रकाश शाह
सिंगरौली। मैट्रिक कन्या छात्रावास में रहने वाली कालेज की छात्रो ने सहायक आयुक्त पर आरोप लगाते हुये कहाँ की पुराने छात्रो को यह कह कर हटाया जा रहा है की शीट फूल हो चुकी है, जब पहले शीट थी तो अब कहां गयी।
एक ही हॉल है जिसमे 100 छात्राएं रहती है छत पर चढ़ने के लिये सीढ़ी तक नही है जिससे हम लोग शुद्ध हवा भी नही ले सकते है।
व्यक्तिगत स्वार्थ के लिये दुष्प्रचार ना करे।- सहायक आयुक्त
जांच डिण्डौरी जिले की है। पालिसी मैटर है। कई वर्षो से और कंई जिलो में चल रही है। व्यक्तिगत स्वार्थ के लिये दुष्प्रचार ना करे। छात्रावासों मे स्वीकृत सीट से अधिक विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जा सकता। सभी प्रवेश आनलाईन है। जिन कालेज के जिन विद्यार्थियों को छात्रावास मे प्रवेश नहीं मिला है वे आवास सहायता योजना का लाभ उठायें। उन्हे प्रतिमाह 1250/- रु मकान किराया दिया जायेगा।
संजय खेडकर, सहायक आयुक्त, छात्रावास