ओम प्रकाश शाह
सिंगरौली। जिले के माड़ा पंचायत क्षेत्र बहेरी कला के भभौरा गांववासियों का कहना है कि, पीसीसी रोड़ का निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन हो रहा है।
सिंगरौली। जिले के माड़ा पंचायत क्षेत्र बहेरी कला के भभौरा गांववासियों का कहना है कि, पीसीसी रोड़ का निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीसीसी रोड़ का निर्माण सरपंच उर्मिला वैश्य के पति अम्विका वैश्य द्वारा कराया जा रहा है।
VIDEO NEWS - सिंगरौली : कमलनाथ सरकार के खिलाफ़ भाजपा का घंटानाद आंदोलन
स्थानीय गाँव वालो का कहना है की सरपंच अपने मनमानी तरीके से घटिया पीसीसी रोड़ का निर्माण करा रही है,पीसीसी रोड़ के निर्माण में घटिया क्वालटी का बालू व सीमेंट का इस्तमाल किया जा रहा है। साल भर में इस रोड का गिट्टी पत्थर बाहर निकल कर बिखर जाऐगा।