दुर्गेश कुमार चतुर्वेदी
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री कमलेश्वर पटेल मध्यप्रदेश शासन के द्वारा दिनांक 27 सितम्बर को जनपद पंचायत देवसर के विभन्न गावों का भ्रमण कर आम जनो भेट करेगे।
जिसके तहत प्रातः 9 बजे से 11 बजे से देवसर कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं तथा जन मानस से भेट करेगे। दोपहर 11 बजे देवसर से प्रस्थान कर 11:10 बजे ग्राम माड़ी छादा आगमन तथा आम जनो से भेट। दोपहर 12 बजे रात्रि 10 बजे तक देवसर एवं बहरी तहसील के विभिन्न ग्रामो में प्राकृतिक आपदा एवं अन्य दुर्घटनाओं में मृत हुये व्यक्तियो के परिजनो से भेट कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करेगे। तत्पश्चात ग्राम सुपेला आगमन एवं रात्रि विश्राम। मंत्री श्री पटेल 28 सितम्बर को दोपहर 1:00 बजे सुपेला से ग्राम बिठौली जिला सीधी हेतु प्रस्थान करे।